Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड के खिलाफ टीम के हारने के बावजूद डेविड वॉर्नर ने हासिल किया खास मुकाम

नई दिल्ली| इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में दो रनों से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन बेहद रोमांचक मैच में टीम को सिर्फ दो रन से हार मिली और इस तरह से मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड के डेविड मलान को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए लेकिन यह पारी टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी। इस पारी के दौरान वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल पुणे के ICU में लगी आग, राहत-बचाव का काम जारी

इस मैच के साथ ही कोरोना काल में लंबे अरसे बाद मैदान पर लौटने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। फिंच और वार्नर ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 98 रन की मजबूत साझेदारी की, लेकिन बाद के बल्लेबाज अपना दम नहीं दिखा पाए और नतीजा टीम के खिलाफ रहा।

डेविड वॉर्नर इस पारी से पहले आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग से पीछे थे। दोनों खिलाड़ियों के नाम 18-18 फिफ्टी दर्ज थी, लेकिन अब वॉर्नर उनसे आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान आरोन फिंच 14 फिफ्टी के साथ नौवें नंबर पर हैं। उन्होंने इतनी फिफ्टी 62 मैच खेलकर बनाई हैं।

ड्रग्स केस : शौविक चक्रवर्ती व सैम्युअल मिरांडा नौ सितंबर तक एनसीबी रिमांड पर

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टी-20 क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वो यह कारनामा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और दसवें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले उनके साथी क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भी टी-20 क्रिकेट में दो हजार पूरे कर चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का है जिनके नाम 2794 रन दर्ज हैं।

Exit mobile version