Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल पुणे के ICU में लगी आग, राहत-बचाव का काम जारी

सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल पुणे के ICU में लगी आग Fire in ICU of Sardar Vallabhbhai Patel Hospital Pune

सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल पुणे के ICU में लगी आग

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शनिवार दोपहर आग लग गई है। एएनआई के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, राहत-बचाव का काम जारी है।

पुणे छावनी क्षेत्र के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में अभी किसी भी अस्पताल कर्मचारी और मरीज के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। यह अस्पताल मुंबई से लगभग 150 किमी दूर है।

लुटेरी दुल्हन ने 10 साल में 8 बुजुर्गों को किया क्लीन बोल्ड, जानें कैसे बनाती थी शिकार?

बता दें कि पिछले महीने गुजरात के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दमकल अधिकारी ने बताया है कि एक कर्मचारी जिसकी पीपीई में आग लगी थी। वह वार्ड से बाहर भाग गया, लेकिन आग तेजी से पूरे वार्ड में फैल गई। दुर्घटना के समय अस्पताल 50 बेड वाले आईसीयू में लगभग 45 मरीज भर्ती थे।

Exit mobile version