पूरी दुनिया में आज मदर्स डे सेलीब्रेट किया जा रहा है। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी पत्नी के लिए खास संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा है कि तुम्हारा दिल सोने का है। वॉर्नर ने कैंडिस और अपनी तीनों बेटियों की कई सारी तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, “शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि ये औरत कितनी अच्छी मां है। हां मेरी पत्नी कैंडिय वॉर्नर एक ट्रूपर है, हमारा रॉक बन कर खड़े रहने के लिए तुम्हारा जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम है।
कर्टली एम्ब्रोस ने कहा 400 विकेट हासिल कर सकता है ये भारतीय तेज गेंदबाज
तुम्हारा दिल सोने का है माई लव। हैप्पी मदर्स डे हार्लिंग और मुझे उम्मीद है कि हमारी बेटियां मुझसे पूरी तरह सहमत होंगी। हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं। “जिसके बाद उनकी पत्नी कैंडिस ने कमेंट किया, “थैंक्य डार्लिंग। आज सुबह हमारी बेटियों ने मेरा बहुत ख्याल रखा। हम तुमको बहुत मिस करते हैं।”