झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी समेत चर्चित रियल स्टेट कारोबारियों पर पांचवें दिन भी आयकर विभाग ( IT Raid) की कार्रवाई जारी रही। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम सपा के घर डेरा जमाए रहने वाले विद्युत अभियंता के घर जालौन पहुंच गई। यह भी चर्चा है कि अभियंता के पुत्र को भी रडार पर लिया जा सकता है। वह भी घनाराम इंफ्रास्ट्रक्चर में पार्टनर बताया जा रहा है। वहीं शिवा सोनी व वीरेंद्र राय के घर से आयकर विभाग की टीम की वापस जाने की भी खबर चर्चा में है।
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह से महानगर के चर्चित रियल एस्टेट कारोबारियों के घर आयकर विभाग के अधिकारियों की कई टीमों ने 10 कारोबारियों के करीब 35 अलग अलग ठिकानों पर छापामार ( IT Raid) कार्रवाई शुरू कर दी थी। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं दूसरे दिन की कार्रवाई में कारोबारियों के बैंक एकाउंट व लॉकर की पड़ताल की भी जानकारी सामने आई। बताया गया कि कारोबारियों समेत उनके मिलने वालों के भी एकाउंट की जांच की गई। कई लॉकर सील किए गए। ऐसे आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट बैंकों में करीब 3 दर्जन एकाउंट खंगाले गए थे। तमाम एकाउंट में लेनदेन की अनियमितता भी पाई गई। इसके चलते कुछ एकाउंट व लॉकर सील भी किए गए थे।
तीसरे दिन सभी कारोबारियों की बीच कड़ी माने जा रहे सीए के घर के ताले तोड़कर जांच करने की बात सामने आई। सीए पहले दिन से ही घूमते हुए गायब हो गए थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मुख्यालय बात करने के बाद अनुमति मिलते ही तीसरे दिन ताले तोड़कर जांच शुरू कर दी थी। चौथे दिन जांच में करोड़ों रुपये व करीब 4 किग्रा सोने का हिसाब किताब न मिलने की सूत्रों से जानकारी मिली थी। अब एक एक कर घनाराम इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मामला दिन ब दिन पेंचीदा होता जा रहा है। हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की पुष्टि न तो अधिकारियों द्वारा की गई है और न ही कारोबारियों या उनके रिश्तेदारों द्वारा कोई बात बताई जा रही है। इसके इतर नगर में चर्चा जोरों पर है।
कई चिकित्सक व साहूकार रडार पर
बताया जा रहा है की आयकर विभाग धनाराम इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए तमाम छोटे-बड़े पार्टनर रडार पर लिए है। एक एक कर सबकी कुंडली खंगालते हुए टीम आगे बढ़ रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई से कइयों की नींद उड़ गई है तो कई भूमिगत हो रहे हैं। जबकि इन सबका लेखा जोखा टीम को देने वाला सीए सेठी का बंगला सबके लिए आफत बना हुआ है।