लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र रहीमाबाद में लखनऊ-हरदोई राज मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में जा भिड़ी।
हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डीसीएम चालक को इलाज के लिए भेजा है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी मलिहाबाद ने बताया कि कुतवापुर कासिमपुर हरदोई निवासी मोनू सिंह भूसा खरीद कर लखनऊ में पशुपालकों को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार को वह भूसा लेकर लखनऊ बुद्धेश्वर गया था। जहां से देर रात वापसी करते हुए ट्राली खाली करके घर वापस जा रहा था। देर रात रहीमाबाद के आगे भारत पैट्रोलियम के करीब पहुंचा था।
पुरानी रंजिश के चलते हुई थी वृद्ध पुजारी की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चला रहे मोनू सिंह उम्र 32 वर्ष उछलकर ट्रैक्टर के नीचे सर के बल जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने देखा तो डीसीएम चालक भी गाड़ी में फंसा था।
उन्होंने तत्काल डीसीएम का गेट काटकर चालक को निकाला और मृतक मोनू का शव कब्जे में लिया। चौकी प्रभारी ने डीसीएम चालक को उपचार के लिए सीएससी मलिहाबाद भेजा और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।