गाजियाबाद। विजयनगर थाने के बहरामपुर इलाके में एक 25 वर्षीय पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समेन (salesman) व उसकी एक साल की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गयी। दोनों के शव घर से बरामद हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच पड़ताल में जानकारी मिली है कि जिला हापुड़ के आलमनगर गांव निवासी अमित चौहान अपनी पत्नी तथा एक साल की पुत्री भूमिका के साथ थाना विजय नगर इलाके में अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में रहते थे। अमित चौहान इंदिरापुरम स्थित एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते थे। किसी बात को लेकर उनकी पत्नी से आपस में कुछ कहासुनी हुई।
जिसके बाद वह अपनी एक साल की पुत्री को लेकर दूसरे कमरे में चले गए। सुबह के वक्त जब उनकी पत्नी ने अमित के कमरे में झांककर देखा तो उनकी पुत्री भूमिका और पति अमित चौहान फांसी के फंदे से लटके हुए थे। यह मंजर देखते ही अमित की पत्नी की चीख निकल गई और आसपास के लोगों को बुलाया गया। उधर आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वतंत्र सिंह को मिली तो वह भी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मूल रूप से गांव आलमनगर जिला हापुड़ के रहने वाले 25 वर्षीय अमित चौहान अपनी पत्नी और एक साल की पुत्री भूमिका के साथ अकबरपुर बहरामपुर कॉलोनी में अपने मकान में रहते थे। वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते थे। पूछताछ के दौरान अमित की पत्नी ने बताया कि किसी बात को लेकर आपस में कुछ कहासुनी हुई थी। जिससे नाराज होकर वह दूसरे कमरे में गए। आज अमित व पुत्री भूमिका फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले।
उन्होंने बताया कि मौके की स्थिति को देखकर लगता है। कि पहले हम इतने अपनी पुत्री भूमिका को फांसी के फंदे पर लटकाया। उसके बाद खुद ने फांसी लगा ली है। मौके के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पिता और पुत्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस कई बिंदुओं पर इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।