गोरखपुर। जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर चौकी में एक व्यक्ति की लाश (Dead Body) उसके निर्माणाधीन मकान (underconstruction house) के बगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना क्षेत्र के अमवा टोला दौलतपुर से जुड़ा है।
चिलुआताल थाना क्षेत्र के अमवा टोला दौलतपुर के रहने वाले जुगानी निषाद (35) अपने पैतृक घर से हटकर गांव के बाहर स्थित ताल के किनारे अपना नया मकान बना रहे थे। मकान की दीवार पूरी करने के बाद छत लगाने की तैयारी चल रही थी। शनिवार की सुबह निर्माणाधीन मकान की उत्तर तरफ दीवार के किनारे जुगानी का शव मिला। शव मिलते ही कोहराम मच गया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी व सीओ कैम्पियरगंज अजय कुमार सिंह भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि जुगानी के मुंह से खून निकल रहा था। सुबह समय से घर न पहुंचने पर उनकी पत्नी ने तलाश करना शुरू किया था। वह जब निर्माणाधीन मकान पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। वहां जुगानी का शव पड़ा था। शव को देखते ही उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। दहाड़ें मारने लगी। देखते देखते वहां सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी और बात जंगल की आग की तरह फैल गयी।
इधर, सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।