मेरठ। मेरठ के पल्लवपुरम फेज-2 में बुधवार को बंद मकान में नजीबाबाद के युवक का शव (Dead Body) पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद निवासी फरीद अहमद मेरठ के सोफीपुर स्थित एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के गोदाम में काम करता था। इस समय वह पल्लवपुरम फेज-2 में किराए के मकान में अकेला रहता था। बुधवार को मृतक की पत्नी ने उसे कई बार फोन किया। फोन नहीं उठने पर महिला ने फरीद के साथी अमित को कॉल की।
जब अमित मकान पर पहुंचा तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांक कर देखा तो फरीद अपने बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला। शक होने पर अमित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पल्लवपुरम पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़ा तो फरीद अंदर मृत पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फरीद की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीओ अभिषेक पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।