उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मृत्यु शव घर के बाहर से बरामद किया, परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बछरावां इलाके में लकड़िया खेड़ा गांव में रामकुमार यादव के 22 वर्षीय पुत्र शुभम यादव का शव संदिग्ध अवस्था में घर के बाहर पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि शुभम रात को घर के बाहर बरामदे में सो रहा था । सुबह घर के बाहर शव पड़ा मिला, उसके गले और शरीर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस छानबीन कर रही है।