कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में गुरुवार को एक युवक का शव (Dead Body) पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि आस-पास के लोग दुर्गन्ध आने के बाद जब वहां पहुंचे तो युवक के शव की जानकारी हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा। हालांकि मौत की वजह बीमारी प्रतीत हो रही है।
कल्याणपुर के बालाजीपुरम मकड़ी खेड़ा निवासी शिव कुमार उर्फ बेसन कश्यप उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र सीताराम कश्यप विगत कुछ दिनों से वह इधर-उधर घूमता रहता था और वहीं पास में स्थित अधिवक्ता आलोक के निर्माणाधीन मकान में सो जाता था। हालांकि वर्तमान में उस मकान में कोई रहता नहीं था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को आलोक के घर से दुर्गन्ध आने लगी। आस-पास के लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है जो सड़ चुका है। यह देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। इसी बीच उसके पहचान वाले पहुंचे और शिनाख्त किया और उसके परिजनों को खबर दी गई। पुलिस शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आस-पास के लोगों कहना है कि वह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और इधर-घूमता था और रात में यही सो जाता था। उसकी मौत कब हुई और कैसे हुई इस राज से पर्दा अन्त्य परीक्षण के बाद ही उठ पायेगा। हालांकि प्रथम दृष्टया मृत्यु की वजह बीमारी प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।