बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के नवाबगंज क्षेत्र में गुरूवार को एक किराना व्यवसायी का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता के मजरा मंसूर नगर साईं गांव निवासी मिथिलेश प्रजापति (30) सब्जी और किराना की दुकान करता है। बुधवार को खाना खाने के बाद व्यवसायी दुकान पर गया था और देर शाम तक नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही स्वयं तलाश शुरू की।
मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार सुबह चार बजे मिथिलेश का शव (Dead Body) सड़क किनारे पड़ा मिला जिसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट है। उसका आरोप है कि पिटाई के बाद भाई की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद शव को फेंक दिया है। हालांकि मृतक का भाई किसी से रंजिश की बात से इंकार कर रहा है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी।