सोनभद्र। जिले के चोपन क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युगल का शव पेड़ से लटकता (Hanging) मिला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सलखन गांव में सुबह बबूल के पेड़ पर एक साथ लटकते हुए युगल के शव की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया। शवों की शिनाख्त शिवालाटोला निवासी कुमारी संगम (16) एवं महदेइया निवासी किशन(17) के रुप में की गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।