रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित क्वार्टर नंबर बी-11/ 372 से सीआईएसफ जवान के बेटा-बेटी का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है। दोनों भाई बहन की मौत कैसे हुई है, अब तक इसकी कोई सही वजह सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया गया है कि सीआईएसएफ जवान बी राय धुर्वा में पोस्टेड है। उनके बेटा का नाम दीपांकर राय और बेटी का नाम सीता राय है। बेटे का शव बेड पर था और बेटी का शव बेड के नीचे था।
35 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्यारोपी पूर्व सभासद फरार
सीआईएसएफ जवान ने बताया कि दोनों काफी समय से बीमार थे, जिस वजह से दोनों की मौत हो गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मौत की वजह क्या है। दोनों की किसी बीमारी से मौत हुई है या फिर मौत की कोई और वजह है।
इस मामले में हटिया एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस मामले में सूचना मिली है कि दोनों बीमार थे, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। छानबीन के बाद ही कहना संभव हो पाएगा की मौत के पीछे का सही वजह क्या है।