झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक युवक की लाश शनिवार को पेड़ से लटकती (Hanging) मिली। घटना की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। परिजनों का आरोप है कि रंजिशन युवक की हत्या कर उसे आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को लटकाया गया है। पुलिस द्वारा सुनवाई न किये जाने से आक्रोशित परिजनों ने एसएसपी आफिस पहुंच कर न्याय की उचित कार्रवाई की मांग की।
गढ़मऊ के गांधीनगर निवासी नीरज ने बताया उसका भाई 23 वर्षीय परशुराम रोज की तरह 25 मार्च को रात में खेत की रखवाली करने गया था। सुबह गांव के लोगों ने खबर दी कि परशुराम का शव खेत के पास पेड़ से लटक रहा है। मौके पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए शव को उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के भाई ने बताया मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है। आरोप लगाया गया कि पुलिस ने मौका मुआयना नहीं किया और न ही सही तरीके से जांच की। पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह जताते हुए कहा कि पुलिस विपक्षी से मिली है। एसएसपी आफिस पहुँचे परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
नवरात्र में थी परशुराम की सगाई
नीरज ने बताया उसके भाई की शादी जिला जालौन के आटा में तय हुई थी। दो अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्र में सगाई की रस्म पूर्ण होनी थी। लेकिन सब कुछ खत्म हो गया। आरोप है कि गांव के ही एक परिवार से उसकी रंजिश चली आ रही है, संभवतः उन्ही लोगों ने भाई की हत्या की है