बस्ती। जिले में कलवारी थानाक्षेत्र के भेड़िया गांव में रविवार को आम की पेड़ से लटकता (Hanging) हुआ एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की दोपहर में भेड़िया गांव निवासी श्याम उर्फ श्याम चंद (26) का शव आम की पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि युवक की फरवरी में शादी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्म हत्या के कारण पता चल सकेगा।