फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका (Hanging) मिला है। दीपोत्सव के त्योहार पर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मक्खनपुर क्षेत्र में किशनपुर गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लोगों ने लटका देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की तो मृतक का नाम अनूप कुमार (19) पुत्र रामनरेश के रूप में पहचान हुई। अनूप परचून की दुकान करता था। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।