लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के अवध विहार योजना स्थित नंदनी इंक्लेव अपार्टमेंट के चौथे तल पर एक फ्लैट में बुधवार को व्यवसायी का शव मिला। घर वालों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मूलरूप से लखीमपुर के काशीनगर में निवासी व्यवसायी विनीत अपनी पत्नी प्रतिमा पाठक के साथ नंदनी इंक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट में रहता था। बुधवार को उसका शव कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पत्नी ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। घटनास्थल की जांच में यह पाया गया है कि छत पर लगे पंखे में एक रस्सी बंधी थी जो टूटी हुई थी। वहीं, रस्सी का कुछ हिस्सा विनीत के गले में पड़ा था।
आशंका है कि विनीत ने आत्महत्या की है। विनीत का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है। प्रतिमा ने अपनी तहरीर में जिस महिला का जिक्र किया गया है, उसके बारे भी जांच की जा रही है।