उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के जटहा बाजार इलाके के हिरनही गांव के पास गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला। शनिवार की सुबह इसकी जानकारी हुई तो भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना का कारण नहीं पता चल सका है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस मृत युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है। मृतक हिरनही गांव के सवांगी पट्टी टोला का निवासी शैलेंद्र है ।
घरवालों का कहना था कि देर रात तक वह घर ही था। सब लोग सोने चले गए। सुबह उसका शव मिला। हालांकि घरवाले इस घटना के संबंध में कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं।