कौशाम्बी। चरवा कोतवाली क्षेत्र के अमिनी लोकीपुर गांव के रेलवे लाइन पर युवक की लाश मंगलवार को मिली। शव कई हिस्सों में रेलवे लाइन के किनारे बिखरा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। हत्या आत्महत्या के उलझी पुलिस की तफ्तीश जारी है।
अमिनी लोकीपुर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय दुर्गेश तिवारी पुत्र चन्द्रिका तिवारी मंगलवार की सुबह घर से काम की तलाश में प्रयागराज जाने की बात कह कर निकला था। शाम को पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना घर वालों को दी।
घटना स्थल पर परिजनों को उसकी लाश कई हिस्सों में रेलवे लाइन पर बिखरी हालत में मिली। पिता चन्द्रिका ने बताया बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। वह काम की तलाश में शहर गया था।
कोतवाली प्रभारी अरविन्द त्रिपाठी ने बताया, शव का पंचायत नामा भर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। परिवार ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस युवक के मौके के हर सम्भव कारण पर तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जाँच को नई दिशा मिल सकती है।