छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्व मध्य रेलवे के गोल्डेनगंज-सोनपुर स्टेशन (Railway Track) के बीच शीतलपुर स्टेशन के समीप रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
राजकीय रेल थाना सोनपुर के अनुसार, सम्भवतः किसी ट्रेन से गिर कर उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। मृतक के शव को अगले 72 घंटे तक सुरक्षित रखने के साथ ही सोशल मीडिया से शव की शिनाख्त कराने की बात कह रहें हैं।