एटा। जलेसर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक युवक की गांव के ही लोगों ने हत्या (Murder) कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया। शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार क्षेत्र के ग्राम खेड़ा ग्वारऊ निवासी निहाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रामजीलाल को गांव का ही एक व्यक्ति शनिवार की देर शाम घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक जब रामजीलाल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा।
रविवार को सुबह करीब आठ बजे शौच के लिए गए ग्रामीणों ने गांव अगरपुर और देवतरा के मध्य बंबा व पानी की टंकी के समीप गांव चिरवां निवासी पप्पू बघेल पुत्र बेदराम के गेहूं के खेत में रामजीलाल का शव पड़ा देखा। यह देख ग्रामीण दंग रह गए। परिजनों को सूचना दी। मृतक के शरीर पर काफी चोट के निशान हैं। लगता है कि उसको घसीटा गया हो।
घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई राकेश कुमार और अर्जुन सिंह ने बताया कि गांव का निवासी विनोद कुमार अपने साथ रामजीलाल को घर से बुलाकर ले गया था। उसने अपने साथी रामवीर सिंह, लाखन सिंह और रामकुमार के साथ मिलकर रामजीलाल की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया।
हत्याकाण्ड की खबर लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, जलेसर कोतवाली इंस्पेक्टर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक के शव पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।