नई दिल्ली| राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने बीएड कोर्स में दाखिले को लेकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 04 नवंबर 2020 एवं कॉलेज के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग की तिथि 05 नवंबर 2020 कर दी गई है।
छात्र ध्यान रखें कि पहली वेटिंग लिस्ट एवं अपवर्ड मूवमेंट में अलॉट किये गये कॉलेज में ऑनलाइन ही रिपोर्टिंग करनी है। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज ऑनलाइन वेबसाइट पर ही अपलोड करने है। कॉलेज में जाकर मूल दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।
बिहार विधानसभा चुनाव : दोपहर तीन बजे तक 44.51 फीसदी मतदान
पीटीईटी से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए यहां संपर्क करें-
- PTET-2020 कार्यालय फोन नंबर- 0151-2528035
- ईमेल आईडी- ptetdc2020@gmail.com
- हेल्पलाइन नंबर : 9672636905, 7665369075
- पता – कोऑर्डिनेटर पीटीईटी-2020 राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान)
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को चार वर्षीय बीएड और 17 अक्टूबर को दो वर्षीय बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। दो वर्षीय बीएड में 521/600 अंक के साथ ओमप्रकाश बेनीवाल ने टॉप किया था। वहीं सवाई माधोपुर के हेमंत कुमार गोयल ने 520 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान और बाड़मेर के ही रमेश कुमार ने 512 अंकों के साथ पीटीईटी 2020 में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था।