रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू और बीजेपी की नेता सीता सोरेन (Sita Soren) पर धनबाद में जानलेवा हमला किया गया। सीता सोरेन (Sita Soren) यहां कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। हमले में वह बाल- बाल बचीं और समय रहते सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
हमले के आरोप में किसी और को नहीं बल्कि सीता के ही पूर्व पीए देवाशीष घोष को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हुआ कि वह होटल में घात लगाए बैठा था।
केंद्रीय मंत्री और सांसद ने नेमप्लेट पर बदला सड़क का नाम, लिखा- स्वामी विवेकानंद मार्ग है
हालांकि , हमला कैसे किया गया और इसके पीछे की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच की जा रही है।