Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस ‘खबर’ को दिखाने पर पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, हालत गंभीर

journalist suresh upmanyu

journalist suresh upmanyu

मथुरा। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन पत्रकार ( journalist) पर हमले का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात मथुरा में पत्रकार ( journalist) पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया गया। मथुरा (Mathura) में हुए इस हमले के बाद पत्रकार की हालत गंभीर है। पत्रकार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छाता तहसील क्षेत्र के पत्रकार सुरेश उपमन्यु ( journalist suresh upmanyu) पर बदमाशों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमले में सुरेश उपमन्यु बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें कोसी कला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरेश उपमन्यु पर यह हमला शुक्रवार की देर रात उस समय हुआ जब वह नंद गांव से वापस अपने गांव जाव जा रहे थे।

सट्टे की खबर दिखाए जाने के बाद हुआ हमला

पत्रकार सुरेश उपमन्यु यू ट्यूब पर अपना चैनल चलाते हैं। करीब 20 दिन पहले सुरेश ने कोसी नगर व क्षेत्र में चल रहे सट्टे को लेकर एक खबर चलाई थी। जिससे सट्टेबाज परेशान हो गए और उक्त पत्रकार सुरेश उपमन्यु को फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी भी देने लगे।

सुरेश ने कोसी थाना में दर्ज कराई थी एफआईआर

सट्टे बाजों द्वारा लगातार दी जा रही धमकी के मामले में पत्रकार ने थाना कोसी कला में जान माल की सुरक्षा को लेकर एक तहरीर भी दी थी। जिसमें पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन कोई भी गिरफ्तारी न होने के कारण उक्त सट्टेवाज खुलेआम धमकी देने लगे।

सुरक्षाबलों ने हिजबुल के शीर्ष कमांडर निसार खांडे को किया ढेर, सेना के तीन जवान समेत 4 घायल

शुक्रवार की देर रात पत्रकार सुरेश उपमन्यु नंद गांव से अपने गांव जॉब की तरफ आ रहे थे । इसी दौरान गांव से पहले पुलिया पर कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने सुरेश को रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें सुरेश के गंभीर चोटें आई हैं । सुरेश को गंभीर रूप से घायल कर सभी वहां से भाग गए। राहगीरों ने सुरेश उपमन्यु को कोसीकला के अस्पताल में भर्ती कराया है।

पत्रकार मुकेश गुप्ता को बदमाशों ने मारी गोली, CCTV खंगाल रही पुलिस

सुरेश उपमन्यु पर हुए हमले के मामले में कोसी थाना प्रभारी ने बताया कि पत्रकार पर हमले की जानकारी हुई है इस मामले में जो भी तहरीर देंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी से जब पूर्व में दी गई तहरीर पर लिखे मुकदमे के संबंध में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उस पर भी कार्यवाही कर रहे हैं लेकिन मुकदमे में जिन लोगों के नाम दर्ज कराए थे उनकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई।

Exit mobile version