रूद्रपुर/नैनीताल। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को उत्तराखंड में अवैध शस्त्रों के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की कुमाऊं इकाई ने अवैध हथियारों के एक बड़े सौदागर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से कई अवैध हथियार बरामद किये हैं।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ को गदरपुर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शस्त्रों की तस्करी के संबंध में गोपनीय सूचना मिली थी। एसटीएफ की एक टीम लगातार इस पर नजर बनाये रखी। साथ ही सही मौके की तलाश में लगी रही।
टीम को शुक्रवार को अवैध हथियारों की बड़ी खेप की सूचना मिली। इसके बाद गदरपुर पुलिस के साथ एसटीएफ की एक टीम ने खुशालपुर गांव के एक घर पर कार्यवाही करते हुए पांच आधुनिक शस्त्र बरामद किये।
मौके पर आरोपी बचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अवैध शस्त्रों का बड़ा सौदागर है। वह पिछले बीस वर्षों से अवैध हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में लगा है। वह उत्तराखंड के अलावा उप्र, हरियाणा और पंजाब में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता है।
टीम को जांच में पता चला कि आरोपी उत्तराखंड-उप्र की सीमा से सटे कलकती के जगंल में अवैध असलाह बनाने काम करते हैं। उनके हथियारों की उप्र में बड़ी मांग है। अभी तक वह विभिन्न राज्यों में 1000 से अधिक अवैध हथियारों की आपूर्ति कर चुका है।
एसटीएफ को आरोपी से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। उसके खिलाफ गदरपुर पुलिस थाना में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। आरोपी के कब्जे से दो देशी शार्ट गन/पोनिया, तीन तमंचे बरामद हुए हैं। एसटीएफ आरोपी को पांच साल पहले भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार (Arrested) कर चुकी है।