मीरजापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के पास स्थित नाले में डूब कर शनिवार को एक किशोर की मौत हो गई।
धरहरा निवासी शिव लाल सोनकर के तीन पुत्र व एक पुत्री में आशू सोनकर (15) तीसरे नंबर की संतान था और कक्षा दस में पढ़ता था। नित्य की भांति वह शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए निकला था। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजनों को आशंका हुई।
काफी खोजबीन के बाद नाले के पास उसकी चप्पल पड़ी मिली। इसके बाद परिजन आशंका वश आशू को नाले में खोजना शुरू किया और थोड़ी ही देर बाद उसका शव नाले से बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।