जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बलात्कार के एक मुकदमे में जिला कारागार में निरूद्ध एक कैदी की गुरूवार को उपचार के दौरान मौत (Death) हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में चंदवक थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी मुन्नीलाल (65) जिला कारागार में दुष्कर्म के मामले में बन्द था। गुरुवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। उपचार के दौरान लगभग एक घंटे बाद इनकी मृत्यु हो गई।
यह 15 महीने से जिला कारागार में धारा 376 आईपीसी के तहत विचाराधीन बंदी थे। जेल प्रशासन द्वारा इनके मृत्यु होने की सूचना इनके परिजनों को दे दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।