Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस फिल्म को देखने की मिली ऐसी सजा, जानकर रूह कांप जाएगी

Kim Jong Un

Kim Jong Un

नॉर्थ कोरिया में हाईस्कूल के दो नाबालिग छात्रों को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उन्होंने दक्षिण कोरियाई फिल्म (South Korean film) देखी थी और अपने दोस्तों को देखने के लिए भी शेयर की थी। दरअसल, साल 2020 में नॉर्थ कोरिया में साउथ कोरियन संगीत और फिल्म या ड्रामा देखने या दूसरों को देखने के लिए शेयर करने पर बैन लगाया जा चुका है। ऐसे में अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस आरोप में पकड़े गए दोनों छात्रों की भीड़ के सामने गोली मारकर हत्या की गई है। शासन की ओर से इस तरह की सजा देकर यह संदेश भी लोगों तक पहुंचाया गया कि सख्त कानूनों के खिलाफ जाकर कोई काम करेगा तो उसका यही हश्र किया जाएगा।

साउथ कोरिया से है बड़ी दुश्मनी

दरअसल, साउथ कोरिया बेशक नॉर्थ कोरिया से सटा हुआ है, लेकिन दोनों देशों में कट्टर दुश्मनी है। इसी वजह से नॉर्थ कोरिया में खासतौर पर साउथ कोरिया को लेकर कई सख्त नियम भी बनाए गए हैं।

रेडियो फ्री एशिया के अनुसार, दक्षिण कोरियाई फिल्म (South Korean film) देखने और उसे लोगों में साझा करने की वजह से जिस तरह की सजा इन दोनों छात्रों को दी गई है, ऐसी सजा किम-जोंग उन सरकार में भी काफी कम देखने को मिलती है।

लोगों के बीच छात्रों को मारी गई गोली

रिपोर्ट की मानें तो साउथ कोरियन फिल्म देखने और उसे लोगों में बांटने के आरोपी छात्रों को सजा देने के लिए एक एयरफील्ड में ले जाया गया। वहां पहले ही स्थानीय लोगों को जबरन बुलाया गया था। लोगों के सामने ही छात्रों की गोली मारकर जान ले ली गई।

अक्टूबर में पकड़े गए थे छात्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी साल अक्टूबर महीने के शुरुआती दिनों में ही इन छात्रों को साउथ कोरियन (South Korean film) ड्राम देखने और इन्हें लोगों तक पहुंचाने के आरोप में पकड़ा गया था। जब छात्रों को पकड़ा गया तब तक वे काफी संख्या में साउथ कोरियन और अमेरिकन टेलिविजन शो देख चुके थे।

जब वे अपने दोस्तों के साथ इन्हें शेयर कर रहे थे, उसी दौरान पकड़े गए। जिसके बाद इन छात्रों पर सख्त कानून लागू हुआ और अब इन्हें सजा-ए-मौत दे दी गई।

मालूम हो कि साल 2020 में नॉर्थ कोरिया के शासन की ओर से साउथ कोरियन संगीत और फिल्मों को लेकर सख्त फरमान जारी किया गया था। जिसके अनुसार, अगर कोई साउथ कोरियन फिल्मों को लोगों तक फैलाने के लिए जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

Exit mobile version