नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 542 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले देश में 6 अप्रैल को कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 500 से कम थी।
इस बीच गुरुवार को 38 लाख 78 हजार 078 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 39 करोड़ 53 लाख 43 हजार 767 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
PM मोदी आज गुजरात को देंगे चुनावी तोहफा, कई बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,949 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार 829 हो गया है।
ICMR की चेतावनी, अगस्त के अंत में आ सकती है कोरोना कि तीसरी लहर
ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 1 लाख हुई
इस दौरान 40 हजार 26 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ एक लाख 83 हजार 876 हो गयी है। एक्टिव मामले 1619 घटकर चार लाख 30 हजार 422 हो गये हैं।
रघुबीर यादव की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- नहीं मिल रही एलिमनी
मृतकों का आंकड़ा 4 लाख के पार
वहीं 542 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 12 हजार 531 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.39 फीसदी, रिकवरी दर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बनी हुई है।