Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली गैस लीक से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे

Poisonous Gas

11 died due to poisonous gas leaking

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह किराना दुकान से जहरीली गैस लीक (Gas Leak)  होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग इस हादसे में बेहोश हो गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया है और फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हैं।

लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि हादसा ग्यासपुरा इलाके में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। उन्होंने दावा किया कि गैस पास की ही दुकान से लीक हुई है। जैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिली, सब इधर-उधर भागने लगे। ज्यादातर लोग भागकर दूर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम को मौके पर बुला लिया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ बना था, जो कोई सुबह दूध लेने आया, वह बेहोश हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी मिली।

जहरीली गैस लीक होने से 9 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

गैस रिसाव (Gas Leak)  की पूरी वजह अभी सामने नहीं आई है। जिला प्रशासन ने अभी तक मृतकों की आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी है।फिलहाल पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है।

11 मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। मरने वालों की पहचान सौरव (35), वर्षा (35), आर्यन (10), चूलू (16), अभय (13), अज्ञात महिला (40), अज्ञात महिला (25), कल्पेश (40), अज्ञात पुरुष (25) के अलावा नीतू देवी और नवनीत कुमार के रूप में हुई है।

Exit mobile version