काहिरा। गाजा पट्टी में सात अक्टूबर से इजरायली हमलों ( Israeli Attacks) में मरने वालों की संख्या 22,438 लोगों तक पहुंच गई है और घायलों की संख्या 57,614 लोगों तक पहुंच गई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने रविवार को कहा था कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,822 हो गई है और घायलों की संख्या 56,451 है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा,“इजरायली आक्रमण के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 22,438 हो गई है, अन्य 57,614 लोग घायल हुए हैं।”
फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने सात अक्टूबर को गाजा पट्टी से इज़रायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया, लड़ाकों ने सीमा का उल्लंघन किया, नागरिक पड़ोस और सैन्य ठिकानों दोनों पर हमला किया।
एनकाउंटर में ढेर हुआ गैंगस्टर विनोद उपाध्याय, सिर पर था एक लाख रुपये का इनाम
परिणामस्वरूप, इज़रायल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।