Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हुई, 100 लोग घायल

blast in school

blast in school

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में शनिवार को एक स्कूल के नजदीक हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो गई है।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार धमाके में घटना स्थल पर 25 लोगों की मौत हो गई थी, बाकी लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि 100 अन्य लोग घायल हुए हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में स्थित सैयद अल-शाहदा स्कूल के नजदीक हुए धमाके के स्थान पर एंबुलेंस पहुंची थी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता गुलाम दस्तीगर नाजारी ने बताया कि नाराज भीड़ ने एंबुलेंस पर हमला किया और यहां तक कि स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई की। उन्होंने लोगों से सहयोग करने और एंबुलेंस को घटना स्थल पर जाने देने की गुहार लगाई है। अरियान और नाजारी ने कहा कि हमले में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अभी तक नहीं ली है लेकिन इससे पहले इसी शिया बहुल इलाके में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। यह हमला यहां बचे 2500 से 3000 अमेरिकी सैनिकों की औपचारिक वापसी शुरू होने के कुछ दिन बाद हुई है। अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की वापसी की घोषणा के बाद से आतंकी हमले बहुत बढ़ गए हैं।

Exit mobile version