लाइफ़स्टाइल डेस्क। मेकअप के बारिकियों की समझ हर किसी को नहीं होती, लेकिन अगर आपको कोई गाइड करने वाला हो तो ये इतना मुश्किल टास्क भी नहीं। तो अगर आप करवाचौथ के मौके पर ट्रेडिशनल वेयर पहनने वाली हैं या कुछ वेस्टर्न, तो उसके साथ किस तरह का मेकअप लगाएगा आपकी खूबसूरती में चार चांद, जानिए यहां..
-
ट्रेडिशनल लुक
- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर मॉयस्चराइजर लगाएं।
- अब प्राइमर अप्लाई करें आइज़, चिन, नोज़ और पिंग्मेंट एरिया पर कंसीलर लगाकर सील करें।
- त्वचा से मेल खाता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें।
- अब गालों पर कॉन्टूर पाउडर का एक स्ट्रोक लगाएं। नेचुरल क्रीम शेड अप्लाई करें। इस पर पाउडर ब्लश लगाकर स्मूथ इफेक्ट दें।
आई मेकअप
- आईलैशेज पर टिंटेड रेड और ब्राउन शैडो अप्लाई कर ब्लेंड करें। अब क्रीज लाइन पर ब्लैक आईशैडो लगाएं।
- लिक्विड आईलाइनर से इसे शेप दें। ब्राउन आईब्रो पेंसिल से ब्रो को गहरा करें।
लिप शेड
- ब्राइट पिंक कलर से होठों को सील करें।
- होंठों पर ग्लॉस का टच देकर उसे कंप्लीट करें।
-
नेचुरल लुक
- हैवी ड्रेस या साड़ी के साथ लाइट और वॉटरप्रूफ मेकअप करें।
- अपनी स्किन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन लगाएं।
- चीक्स पर गहरे रंग के आईशैडो से कंटूरिंग करें।
- अब ब्लशर में पिंक शेड लेकर चेहरे पर ब्लेंड करें।
- हेयर कलर को लंबे समय तक बालों पर रोकने के लिए खास बातों का ध्यान रखेॆ।
आई मेकअप
- पीच और लाइट कलर के आईशैडो और ब्लश का इस्तेमाल करें।
- पलकों के ऊपर मोटे शेप में आईलाइनर लगाएं। आईलाइनर ब्लैक या ब्राउन रखें।
- गहरे आईशैडो का यूज़ न करें। आईब्रो को बहुत ज्यादा पतला न बनवाएं, क्योंकि इससे चेहरे की कोमलता खत्म हो जाती है और उम्र झलकने लगती है।
लिप शेड
- मरून शेड की लिपस्टिक लगाएं।
- लिपस्टिक शेड डार्क है तो यह भी ध्यान रखें कि इसमें शाइनी इफेक्ट न हो।
- सुबह-सुबह स्किन केयर रुटीन बनाएं ताकि आप दमकी-दमकी नज़र आएं।
-
बोल्ड लुक
- चेहरा धोने के बाद मॉयस्चाइजर और प्राइमर लगाएं।
- इसके बाद चीक्स पर गोल्डन और डार्क ब्राउन शेड्स से कंटूरिंग कर लुक को कंप्लीट करें।
आई मेकअप
- स्मोकी आईज के लिए आईब्रोज़ के नीचे गोल्डन आईशैडो यूज करें।
- पलकों पर डार्क ब्राउन शैडो लगाएं।
- लैशेज पर मस्कारा कोट्स अप्लाई करें।
- ब्रो लाइन को अच्छी तरह कंटूरिंग कर ब्लेंड करें। अब आईब्रोज पर पेंसिल लगाएं।