Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की निशुल्क बूस्टर डोज देने का फैसला स्वागतयोग्य : सीएम योगी

CM Yogi

cm yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज (Booster Dose) निशुल्क देने के केन्द्र सरकार के फैसले को स्वागतयोग्य कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी (PM Modi) का आभार व्यक्त किया है।

योगी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “आजादी के अमृत काल में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 15-07-2022 से आगामी 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड-19 बूस्टर डोज निःशुल्क देने का निर्णय अभिनंदनीय है।

‘कोरोना मुक्त भारत’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी निर्णय हेतु आभार प्रधानमंत्री जी।”

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जुलाई से 18+ वालों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज़

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आज यह फैसला किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज निशुल्क मिलेगी।

Exit mobile version