Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में मिले 18,132 केस, 193 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने के बाद अब घटने लगे हैं। देश में आज लगातार दूसरी बार कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 132 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 193 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि, कल देश में 18 हजार 166 मामले दर्ज हुए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 21 हजार 563 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 27 हजार 347 हो गए हैं। देश में अबतक तीन करोड़ 32 लाख 93 हजार 478 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 782 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुठभेड़ में घायल हुए 2 बांग्लादेशी डकैत, सिपाही को भी लगी गोली

केरल में मिले 10,691 संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 10,691 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 85 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देशभर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।

वैक्सीन की 79 लाख से ज्यादा डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 46 लाख 57 हजार 679 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95 करोड़ 19 लाख 84 हजार 373 हो गया है।

Exit mobile version