नोएडा। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान दिग्गज नेताओं के डीप फेक वीडियो (Deep fake video) बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। पहले गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के फेक वीडियो के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का डीप फेक वीडियो (Deep fake video) बनाने के मामला सामने आया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का एक डीप फेक वीडियो (Deep fake video) सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपलोड कर दिया गया है। इस मामले में नोएडा एसटीएफ (Noida STF) ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पोस्ट करने वाले आरोपी श्याम किशोर गुप्ता (Shyam Kishore Gupta) को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 1 मई को नोएडा बरोला के रहने वाले श्याम किशोर गुप्ता (Shyam Kishore Gupta) ने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का डीप फेक वीडियो अपलोड किया था। इस डीप फेक वीडियो (Deep fake video) में पुलवामा के वीर जवानों की पत्नियों का मंगलसूत्र आदि की बात की जा रही है। नहीं चाहिए भाजपा। भाजपा हटाओ, देश बचाओ, आदि बातें कहीं जा रही हैं। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने वाले ने लिखा कि क्या यह वीडियो सही है। अगर सही है तो जनता अंधभक्त है।
वीडियो को यूपी भाजपा, पीएमओ, सीएम यूपी (CM Yogi)आदि को टैग किया गया है। नोएडा एसटीएफ के एसीपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की तरफ से इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में बरोला नोएडा के निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह डीप फेक वीडियो (Deep fake video) एआई जेनरेटेड है।