नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय लेह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर लेह के स्टकना पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया है। रक्षामंत्री तीनों वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और नियंत्रण रेखा (LOC) पर स्थिति का जायजा लेंगे।
बता दें कि पैंगॉन्ग झील वही इलाका है जहां पर भारत और चीन के सैनिक आमने सामने आ गए थे। भारत रक्षामंत्री की मौजूदगी में एक बार फिर चीन को अपनी ताकत का एहसास करा रहा है। रक्षा मंत्री के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (सीडीएस) और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं।
कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह के लिए आज सुबह रवाना हुए। भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई बार दिल्ली में सेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक करके बॉर्डर पर हालात का जायजा ले चुके हैं।
लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फॉरवर्ड लोकेशन पर जवानों से कर रहे बातबता दें कि भारत और चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिश जारी है और चीनी सेना कई इलाकों से पीछे भी हट रही है, लेकिन भारत हर मोर्चे पर तैयार है।
दुश्मन के इलाके में ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पैरा कमांडोज की तैनाती की गई है। इस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने दिखाया जा रहा है कि पैरा कमांडोज कैसे ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं।
राजनाथ सिंह आज ही फॉरवर्ड इलाकों में तैनात सेना के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। इसके बाद वह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर भी राजनाथ श्रीनगर में कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। राजनाथ सिंह श्रीनगर में सैन्य अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों से सीमा, नियंत्रण रेखा और राज्य के आंतरिक हालातों पर बातचीत करेंगे।