‘सैनिक सम्मान यात्रा अभियान’ का समापन करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। आयोजित समारोह में देहरादून के 204 शहीद परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। शहीद द्वार का नाम पूर्व सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के नाम पर किया जायेगा।
प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को बताया कि सैन्य धाम के रूप में उत्तराखंड का पांचवां धाम विकसित किया जा रहा है। शहीद सम्मान यात्रा का प्रारम्भ 15 नवम्बर को स्वाड गांव से किया गया था जिसका समापन आज गुनियाल गांव में होगा। यात्रा के दौरान 95 ब्लॉकों के कुल 1434 शहीद परिवारों से सम्पर्क करने के बाद यहां पवित्र कलश लाया जा रहा है।
हेलिकॉप्टर क्रैश: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
उन्होंने बताया कि आयोजित समारोह के दौरान देहरादून के 204 शहीद परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। शहीद द्वार का नाम पूर्व सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के नाम पर किया जायेगा। करीब 50 बीघा जमीन पर 63 करोड़ रुपये की लागत से 02 वर्ष के भीतर शहीद धाम तैयार किये जाने की योजना है। यहां प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक शहीदों के चित्र विवरण के साथ यहां पर लगाये जायेंगे।
गणेश जोशी ने बताया कि शहीद धाम में अमर जवान ज्योति, थियेटर, गन, टैंक इत्यादि प्रमुख आकर्षण के केन्द्र होंगे। शहीद सम्मान यात्रा के समापन पर जन सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।