दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (Delhi Board) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का उपयोग कर नतीजे चेक कर सकते हैं.
दिल्ली बोर्ड (Delhi Board) ने आज ही 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित करने की सूचना दी थी. दिल्ली बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में ग्रेड सिस्टम लागू है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट education.delhi.gov.in/dbse/ और edudel.nic.in जारी कर दिया गया है. अभी बोर्ड ने पूरक परीक्षा का कार्यक्रम नहीं जारी किया है. रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
दिल्ली बोर्ड (Delhi Board) 10वीं में चार स्ट्रीम थे और कुल 1582 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, इनमें से 776 ने सबसे अधिक ग्रेड 6th और 7th ग्रेड प्राप्त किया है. वहीं आठ स्टूडेंट्स पासिंग मार्क नहीं प्राप्त कर सके. अब इन स्टूडेंट्स के लिए अलग से परीक्षा होगी.
40 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
वहीं Delhi Board 12th Exam 2023 में 668 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 299 स्टूडेंट्स को 6th और 7th ग्रेड मिला है. वहीं इंटरमीडिएट में 3 स्टूडेंट्स पासिंग नंबर नहीं प्राप्त कर सकें.
DBSE Delhi Board Result 2023 How to check
आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Delhi Board of School Education टैब पर क्लिक करें.
यहां 10 रिजल्ट 2023/ 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं.