दिल्ली। उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राजधानी में स्कूलों को जल्द खोलने पर विचार चल रहा है। सरकार इस संबंध में योजना बना रही है कि आखिर कैसे जल्द से जल्द शिक्षण संस्थानों को खोला जाए, सरकार इस पर मंथन कर रही है।
कोरोना : कर्नाटक के स्कूलों में हुआ कुछ ऐसा, बंद करने पड़े स्कूल
मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि दिल्ली में फिर से स्कूलों को जल्दी कैसे खोला जा सकता है, खासकर बोर्ड कक्षाओं के लिए क्योंकि सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा भी कर दी है, इसलिए इस पर विचार चल रहा है। हालांकि यह इस पर पर निर्भर करता है कि कोविड-19 टीका फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाए जाने के बाद आम जनता के लिए यह कितनी जल्दी उपलब्ध हो पाती है, इस पर निर्भर करेगा।
यूपी में वरासत अभियान के तहत 3,22,176 आवेदन ऑनलाइन दर्ज : दीपक त्रिवेदी
वहीं इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आगे बताते हैं कि अगर हम फरवरी तक लोगों का टीकाकरण शुरू कर देते हैं, तो भी हम जुलाई तक एक बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं। इससे पहले स्कूलों को फिर से खोलने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन इस दौरान हमें यह भी देखना होगा कि शिक्षकों और छात्रों को बिना जोखिम में डाले परीक्षाएं आयोजित की जाएं।