राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 12 में रविवार शाम एक गंभीर हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक द्वारका के सेक्टर- 12 में बन रहे एक मॉल की मिट्टी धंस गई है।
इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस, दमकल विभाग, डिजास्टर मैनेजमेंट समेत सिविल डिफेंस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
योगी ने 16 जनवरी से होने वाले कोविड वैक्सीनेशन तैयारियों की समीक्षा की
जानकारी के मुताबिक जहां ये घटना हुई है वह वेगास मॉल द्वारका का ही पार्ट है। जहां मिट्टी धंसने का ये हादसा हुआ वहां सिटी सेंटर बन रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी और मजदूरों के दबे होने की आशंका है।