दिल्ली में लोधी कॉलोनी थाने में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने मारा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दक्षिण दिल्ली पुलिस ने विभागीय कार्रवाई करते हुए एएसआई विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है जबकि 2 कॉन्स्टेबल राजेंद्र और संदीप को लाइन हाजिर किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मामले में मजिस्ट्रेट की जांच चल रही है।
असल में, लोधी कॉलोनी थाने में 22 अक्टूबर को चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसकी जांच के दौरान लोधी कॉलोनी थाने में तैनात एएसआई विजय कुमार ने छावला के रहने वाले धर्मवीर प्रजापति को पूछताछ के लिए 24 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे बुलाया था।
धर्मवीर को पूरे दिन थाने में ही बैठा के रखा गया। 25 तारीख को तड़के 3-4 बजे सुबह छत से गिरने के कारण धर्मवीर की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि एएसआई विजय कुमार रात में धर्मवीर से पूछताछ कर रहे थे। विजय कुमार थोड़ी देर के लिए बाथरूम गए। जब वह वापस आए तो धर्मवीर कमरे में नहीं था। वह थाने की बिल्डिंग के नीचे घायल अवस्था में गिरा हुआ था।
मुलायम सिंह यादव ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिला डिस्चार्ज
पुलिस तुरंत धर्मवीर को एम्स ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सभी लोग एम्स के मोर्चरी पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले धर्मवीर को छोड़ने के लिए पैसे मांग रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पैसा नहीं दिया गया जिसके कारण पुलिस वालों ने धर्मवीर को मार डाला।
लखनऊ : आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले में तीन सटोरिए अरेस्ट
पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों ने एम्स अस्पताल के अंदर जमकर हंगामा किया। वहीं थोड़ी देर के लिए एम्स अस्पताल के सामने वाली सड़क को भी जाम कर दिया। मामले को तूल पकड़ता देख दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से परिजनों को वहां से हटाया गया। इस पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। वहीं परिजनों की मांग है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और जो भी आरोपी है उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।