Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस देश में पहुंचा डेल्टा वेरिएंट, पूरा शहर हुआ सील

corona in china

corona in china

चीन के दक्षिणपूर्वी प्रांत फुजियान के एक शहर में सिनेमाघर, जिम और हाईवे बंद कर दिए गए हैं। यहां के निवासियों को शहर ना छोड़ने की हिदायत दी गई है। स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के फिर सामने आने के बाद चीन के इस शहर में यह फैसला लिया गया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सोमवार को स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया कि फुजियान के पुतियान शहर में कोरोना की स्थिति गंभीर और जटिल है और संभव है कि यहां लोगों के बीच कोरोना संक्रमण के और नए मामले मिलें। पुतिया शहर की आबादी 3.2 मिलियन है।

यहां कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच चीन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट टीम भेजी है। यहां कुछ स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई भी रोक दी गई है।

योगी की सरकार में गरीबों की सुनवाई और सम्मान भी : मोदी

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 10 से 12 सितंबर के बीच फुजिया में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 35 पुतियान से मिले हैं। इसके अलावा पुतियान में 10 सितंबर से 32 गैर लक्षण वाले मामले भी सामने आए हैं। हालांकि चीन गैर लक्षण वाले मामलों को पुष्ट मामलों में नहीं गिनता है जबकि संक्रमित में बुखार व अन्य क्लीनिकल लक्षण ना हों।

12 सितंबर तक चीन में कुल 95,248 कोरोना मामले सामने आए थे जबकि 4,636 लोगों की  मौत हो गई थी। चीन में आखिरी बार जियांग्सू में कोरोना आउटब्रेक देखा गया था जो हाल ही में दो सप्ताह पहले खत्म हुआ है। अब यहां नए मामले नहीं है.

लाखों साल मरे ‘दैत्य’ से संबंध बनाएगी हथिनी, इतने साल बाद पैदा होगा बच्चा

जियांग्सू में एक महीने तक पिछले कोरोना आउट ब्रेक का कहर जारी था। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पुतियान में सामने आए मामलों की जांच में पता चला है कि ये लोग तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट के चपेट में आए हैं।

Exit mobile version