नई टिहरी। घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Dhami) को पत्र लिखकर सीमांत विधानसभा क्षेत्र घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। लंबे समय से की जा रही इस मांग पर गौर न किये जाने को लेकर पूर्व विधायक ने खेद भी जताया है।
सीएम को लिखे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व आप घनसाली विधानसभा के चमियाला में आये थे। आप ने जनता को क्षेत्र को ओबीसी घोषित करने का भरोसा दिलाया था। आपके दल के प्रत्याशी शक्ति लाल शाह को जनता ने दोबारा विधायक भी भारी मतों से बनाया है, लेकिन आज तक क्षेत्र को ओबीसी क्षेत्र घोषित करने को लेकर कोई कदम आगे नहीं बढ़ा है।
जबकि सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण, दैवीय आपदा की दृष्ट से अति संवेदनशील और टिहरी बांध से प्रभावित घनसाली विधानसभा को बुढे़रा पिछड़ी जाति में किया जाना आवश्यक हैं।
गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशपर्व पर PM मोदी जारी करेंगे 400 रुपये का स्मारक सिक्का
बीते लगभग 15 सालों से पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग की जा रही है। इसके लिए सभी लोगों ने प्रयास किया है, लेकिन अब तक ओबीसी को लेकर ठोस कार्रवाई ने होने से आम जनता मायूस है। इसलिए जनता की मांग पर गौर करते हुए घनसाली को ओबीसी क्षेत्र घोषित करने की ओर तेजी से कदम बढ़ाया जाय। ताकि जनता को उसकी मांग का फल मिल सके।