नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दौलत राम कॉलेज में तदर्थ शिक्षिका को नियुक्ति दिए जाने के बाद पढ़ाने के लिए कक्षा ना दिए जाने के विरोध में मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने विरोध प्रदर्शन किया। दौलत राम कॉजेज के गेट के सामने आयोजित इस प्रदर्शन में डूटा के साथ ही अन्य शिक्षक संगठन व अन्य समाजिक संगठन भा शामिल हुए।
30 सितंबर को आएगा बाबरी विध्वंस केस का फैसला
प्रदर्शन की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के प्रभारी प्रोफेसर हंसराज सुमन ने बताया किदौलतराम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में एक तदर्थ शिक्षिका को 10 अगस्त को नियुक्ति दे दी गई थी। जिसके तहत उन्हें पढ़ाने के लिए टाइम टेबल भी दिया गया है, लेकिन जिन्हें पढ़ाना है, उनके नाम अभी तक नहीं दिए गए हैं।
दिल्ली सरकार ने तैयार की अधिक फीस वसूल रहे 72 से अधिक निजी स्कूलों की
तो वहीं दिया जाने वाल लिंक भी नहीं दिया गया है। सुमन ने कहा कि शिक्षिका के साथ जातिय पर ऐसा सलूक किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षिका को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लिंक ना देने के पीछे कॉलेज की मंशा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की है। इसके खिलाफ हम एकजुट हैं।