प्रयागराज| टीजीटी-पीजीटी 2016 भर्ती में चयन के बावजूद विभिन्न कारणों से स्कूलों में कार्यभार ग्रहण न कर सके शिक्षकों ने मंगलवार से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के अधिकारियों से भी वार्ता की लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जेई भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी
चयनित शिक्षकों का कहना है कि चयन बोर्ड ने विद्यालय आवंटन तो कर दिया लेकिन पद रिक्त न होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कर पा रहे। इन चयनित शिक्षकों का दूसरे रिक्त पदों पर समायोजन भी नहीं हो पा रहा। जबकि चयन बोर्ड ने 2020 की भर्ती निकाल दी। इसे लेकर चयनित अभ्यर्थी परेशान हैं।
कार्यभार ग्रहण न करने पाने के प्रमुख कारणों में जनशक्ति निर्धारण, समायोजन से रिक्त पद भरना, तदर्थ शिक्षकों के तैनात होने, पदोन्नति से पद भरने, विषय की मान्यता न होने आदि शामिल है। धरने पर बैठीं शिवांगी मिश्रा का कहना है कि जब तक समायोजन नहीं होता हम नहीं हटेंगे। धरना देने वालों में जाकिर हुसैन, राजेश चौरसिया, अनिल कुमार, विवेक कुमार, सुनील कुमार, शिव प्रताप, विन्ध्यवासिनी कुमार, अमित कुमार, सत्यपाल सिंह, बब्लू यादव, नरेन्द्र कुमार, हरी प्रकाश, विवेक कुमार, रिचा त्यागी आदि रहीं।