लखनऊ। देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा आज कल अपनी शायरियों नहीं बयानों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। राणा ने हाल में यूपी के उलेमाओं के लिए भला-बुरा कहा था। जिसकी काफी आलोचना हुई थी। अब उलेमाओं ने उनसे अपना बयान वापस लेकर माफी मांगने को कहा है।
मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू में यूपी के उलेमाओं को बेईमान कहा था
बता दें हाल में मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू में यूपी के उलेमाओं को बेईमान कहा था। जिसके बाद जमीयत दावत-उल-मुस्लीमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध आलिम मौलाना कारी इसहाक गोरा ने राणा के बयान की निंदा की है। इसके साथ ही उनसे मांफी मांगने को कहा है। उनका कहना है कि इस तरह से तमाम उलेमाओं को भला बुरा कहना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
कंगारू गेंदबाज के लिए ‘बुरा सपना’ बने जोस बटलर
वह कहते हैं लोग उनकी शायरियों और उनके कलाम की इज्जत करते हैं। लेकिन लोग उनसे ऐसी उम्मीद नहीं करते। उनके बयान ने लाखों लोगों के दिल का ठेस पहुंचाई है। ऐसे में राणा का एक बार अपने बयान पर विचार करना चाहिए यह उनके लिए भी शर्मनाक है और उन्हें माफी मांगी जानी चाहिए।