उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की सूचना से हलकान पुलिस ने जांच में मामला फर्जी पाये जाने पर गलत सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की देर रात घर में सो रही एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के दो नाबालिग लड़कों ने घर में घुसकर में बालिका से बलात्कार किया फरार हो गये।
चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी है जरूरी : सिद्धार्थनाथ
जानकारी पर आज सुबह पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर मामले की जांच की।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने कहा कि गांव के मोहम्मद अली ने आज सुबह 6:30 बजे पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक लड़की के साथ बलात्कार किया गया है। पुलिस जांच में यह मामला निराधार और फर्जी पाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को ग़लत सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।