त्रिस्तरीय पंचायत ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों की कोविड से मौत के बाद शासन आश्रितों की सहायता में जुटा है। अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के बाद शासन ने पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि देने की योजना बनाई है।
कवायद सफल हो सके इसके लिए सूचीबद्ध करते हुए पात्रता का परीक्षण करने के बाद जिले के 30 मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि देने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया है।
कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद कई कर्मियों की मौत हो गई। कर्मियों की मौत के बाद पीड़ित परिवार के सामने उत्पन्न आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए शासन अनुकंपा के आधार पर नौकरी देते हुए निर्वाचन ड्यूटी में मौत के बाद सहायता राशि भुगतान नियमों में पिछले दिनों संशोधन करते हुए निर्वाचक ड्यूटी में तैनाती के दौरान 30 दिन के भीतर मृत कर्मियों को शामिल किया था।
शासनादेश में संशोधन के बाद सभी विभागों ने मतदान प्रशिक्षण से लेकर मतदान व मतगणना ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए तथा संक्रमित होने के बाद कोविड या पोस्ट कोविड से मृत कर्मियों की सूची मांगी थी। सूची मिलने के बाद नियमों व पात्रता को पूरी करने वाले मृतक के परिवार को शासन ने 30 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है।
पाॅलिटिकल टूरिज्म पर निकली प्रियंका, यूपी का माहौल खराब कर रही हैं : स्वतंत्र देव
डीएम की ओर से भेजी गई सूची में जिले के अलग-अलग विभागों में कार्यरत 30 कर्मियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि देने की बात कही गई है। कर्मियों का चयन करने के बाद अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर सूचीबद्ध मृतक कर्मियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान करने को कहा है।
अपर मुख्य सचिव ने मृतक कर्मियों के आश्रितों की पात्रता व अभिलेख व डीएम की संस्तुति पोर्टल पर अपलोड होने की बात कहते हुए अनुग्रह राशि भुगतान आश्रितों के बैंक खाते में पीएफएमएस पोर्टल से करते हुए भुगतान सूची सार्वजनिक करने की बात कही है।
एडीएम सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी अनुग्रह राशि भुगतान सूची में जिले के 30 कर्मी शामिल हैं। एडीएम ने बताया कि समाज कल्याण विभाग में कार्यरत शिव कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सत्य प्रकाश यादव, रेनू यादव, संध्या दोहरे राजकुमार यादव, रामचेत, राजकुमार, विमलेश कुमारी, सुमन देवी, सोहनी श्रीवास्तव, स्नेहलता पुष्कर, कल्पना मिश्रा, काजिम हुसैन, जागेश्वर, लालजी द्विवेदी, चंद्रभान सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह व अफरोज जहां, माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रेम कुमार मिश्र व विवेक कुमार शुक्ल, एचएएल के राजेंद्र प्रसाद पाठक, बीएचईएल के रघुवीर प्रसाद, दिनेश, हरेंद्र नाथ तिवारी, लोक निर्माण विभाग के विजय कुमार व जियालाल बाल विकास पुष्टाहार विभाग के विनोद कुमार श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के गुरुदीन यादव, डीएसटीओ कार्यालय के दिलीप कुमार तथा ग्राम्य विकास विभाग के अनूप कुमार मौर्या शामिल हैं।