Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धार्मिक कार्यक्रम में  अराजक तत्वों ने फेंके देसी बम, चार लोग घायल

A family troubled by land dispute attempted suicide

A family troubled by land dispute attempted suicide

अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजपलिया गांव में बुधवार देर रात हुए एक धार्मिक कार्यक्रम (Religious program) और भंडारे के बीच अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान देसी बम (Desi Bombs) भी फेंके गए। इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस घटनाक्रम के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक गंभीर युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस ने आयोजक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।साथ ही पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि उपद्रवी युवक इसी युवक के जान पहचान वाले हैं।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजपलिया गांव में बाराबंकी जिले की एक नामी-गिरामी नौटंकी कंपनी को कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था। यह नौटंकी राम भवन प्रजापति के यहां श्रीमद् भागवत कथा के बाद भंडारे भोज के दौरान हो रही थी। इस नौटंकी कार्यक्रम के बीच नशे में धुत कुछ युवकों ने बुधवार की रात 10:00 बजे हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा मारपीट में बदल गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय पुलिस और डॉयल 112 लगभग एक साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पूरा विवाद लगभग शांत हो गया, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां से निकली वैसे ही किसी अराजक युवक ने भीड़ में एक सुतली से बना हुआ देसी बम फेंक दिया।

दस देसी बम बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

देसी बम भीड़ के बीच फटा, जिससे स्थानीय निवासी सूरज सैनी, बाबू राम, श्याम नारायण सिंह और मंगल निषाद इसकी चपेट में आकर जख्मी हो गए। लिहाजा एक बार फिर वापस लौटी स्थानीय पुलिस ने इन सभी को अस्पताल भेजा। एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि इस मामले में आयोजक को गोसाईगंज थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

CAA: प्रदर्शन के दौरान फेंके गए देसी बम और चली गोलियां, दो की मौत, एक घायल

एक अन्य स्थानीय युवक को भी पुलिस ने पकड़ा है और उससे भी पूछताछ हो रही है। वही घायलों में मंगल निषाद की स्थिति अधिक खराब थी इसलिए अस्पताल से उसे उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ पुलिस शराब के नशे में धुत उन युवकों की भी पहचान कर रही है, जिन्होंने इस पूरे उपद्रव की शुरुआत की। पुलिस को आशंका है कि विवाद शांत होने के बाद भीड़ पर सुतली से बना देसी बम इन्हीं लोगों में से किसी ने फेंका है।

Exit mobile version